भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँद और मैं / किरण मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उम्मीदों की मुण्डेर पर
बैठे चाँद से कहा मैंने
तुम आज कल मिलते नहीं
मेरे सपने बुनते नहीं

रूठा चाँद बोला
मुझे न रातों में
न बातों में
ढूँढ़ना तुम
में तो जाने कब
फिसल कर उम्मीदों की मुण्डेर से
सदियों से कर्म-पगडण्डिया बुन रहा हूँ