भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चांद हत्यारा / विमल कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने एक इन
इतनी तेज़ी से
सूरज को डूबते हुए देखा
मुझे लगा यह सूरज नहीं है
समुद्र में कोई जहाज़ है
जिसके भीतर गहरा सूराख़ हो गया है

मैंने उस दिन
इतनी ही तेज़ी से
चांद को निकलते एखा
मुझे लगा यह चांद नहीं
कोई आदमी किसी हत्या कर
गली में चुपके से भाग रहा है

आख़िर उस इन
पृथ्वी इस तरह क्यों नाच रही थी
कि सूरज डूबता हुआ जहाज़ हो गया था
और चांद हत्यारा...