भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिड़िया रानी / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चिड़िया रानी शॉपिंग करने
जाने लगीं बजार,
लिस्ट संभाली, पर्स उठाया
हो करके तैयार।
छोटे से उनके बटुए में
पैसे थे कुल तीन
चीनी, चावल, घी लाना था
औ’ मुन्ने को बीन।
हुईं बहुत हैरान पूछकर
सब चीजों के दाम,
इतनी महँगाई आ पहुँची
बोलीं-हाय राम!
बिना रुपए के यहाँ न कोई
सुनता मेरी बात,
महँगाई को खूब कोस कर
लौटीं खाली हाथ!