मीठी शक्कर चीनी
खाई छुपकर चीनी
रोटी मक्खन वाली
उसके ऊपर चीनी
पहले मिर्ची खाओ
फिर मुट्ठी-भर चीनी
मौका मिला चबाओ
कचर-कचर कर चीनी
खाओ तेज दवाई
फिर चम्मच-भर चीनी
ऊपर कड़क जलेबी
भीतर-भीतर चीनी
रसगुल्ला मुँह डाला
सरकी सर-सर चीनी
चम-चम हीरे-मोती
कितनी सुंदर चीनी