भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुनमुन बचपन / मनोज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
चुनमुन बचपन
दर्पण से बाहर
मैं हूं मनहर,
दर्पण से बाहर
संजोए हुए हूं
मन के कोने में
चुनमुन बचपन
मन के जिस कोने
बैठा है बचपन
औंधे मुंह
किलक-किलक
विहंस-विहंस
धूप और बारिश से
हवा और आतिश से
निरापद, निस्संकोच,
खेल रहा है
कंचा-गोली
डण्डा और गुल्ली
लुका-छिपी
संग बच्चे-हमजोली
करते अठखेली.