भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुप्पी / जया जादवानी
Kavita Kosh से
चप्पी कब रोती है
पता ही नहीं चलता
चुपचाप गीली होती दीवारें
अन्दर ही अन्दर
ढह जाती भरभराकर अचानक किसी रात
सुबह मलबे के ढेर पर
अकेली खड़ी मिलती वह
घायल शेर सी तान कर जिस्म
अगली छ्लांग को आतुर।