भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छत्तीसगढ़ के बेटा / प्रमोद सोनवानी 'पुष्प'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छत्तीसगढ़ के हावन बेटा,
गाँव-गंवई के शान अन।
धान उपजाथन हमन खेत म,
धरती के बेटा किसान अन।

माटी ला महकाथन हमन,
चारों कोती हरियर बनाथन जी।
अर्र त-ता नाँगर जोंत के,
भूईयाँ के बेटा कहाथन जी।