भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छाया पेड़ों की ! / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कड़ी धूप में अच्छी लगती
छाया पेड़ों की ।
थके बदन की पीड़ा हरती
छाया पेड़ों की ।

कभी किसी में भेद न करती
छाया पेड़ों की ।
हर पंथी की सेवा करती
छाया पेड़ों की ।

घट कर बढ़ती, बढ़ कर घटती
छाया पेड़ों की ।
अच्छा बोलो, कैसे बनती
छाया पेड़ों की ।