भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छिड़ गये साज़े-इश्क़ के गाने / फ़िराक़ गोरखपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

  
छिड़ गये साज़े-इश्क़ के गाने
खुल गये ज़िन्दगी के मयख़ाने

आज तो कुफ़्र-ए-इश्क़ चौंक उठा
आज तो बोल उठे हैं दीवाने

कुछ गराँ<ref>भारी</ref> हो चला है बारे-नशात
आज दुखते हैं हुस्न के शाने<ref>कन्धे</ref>

बाद मुद्दत के तेरे हिज्र में ‍फि‍र
आज बैठा हूँ दिल को समझाने

हासिले-हुस्नो-इश्क़ बस है यही
आदमी आदमी को पहचाने

तू भी आमादा-ए-सफ़र हो 'फ़िराक़'
काफ़िले उस तरफ़ लगे जाने

शब्दार्थ
<references/>