Last modified on 13 सितम्बर 2016, at 22:06

छोटी-छोटी बातें / आरती मिश्रा

बहुत-सी बातें
नहीं कहना चाहती मैं तुमसे
मसलन आज मेरी उँगली चाकू से घायल हो गई

ऐसी छोटी छोटी बातें क्यूँ कहना
तुमने कहा - दर्द भी अब मेरा है इसलिए

और कोसों दूर बैठकर भी
मेरे ज़ख़्मों मेें दवा लगा दी तुमने
इस तरह