छोटी कविताएँ / लिली मित्रा
1-अनकही
मन की जो बातें
कही ना जा सकीं वो
या तो आँसू बन गईं
या हँसी बन हवा में घुल गईं,
'शब्दों' से बस वे ही लिपटीं
जो 'दुनियादारी' की माँग रहीं
-0-
2-नदी
बहाव के भी कुछ नियम होते हैं
कुछ अल्प विराम,
कुछ विराम ,
एक नई शुरूआत
और
इन तीनों पड़ावों के
बीच का अंतराल
खूबसूरती से पाटकर
जिसने सतत
प्रवाह का दृश्य
खींच दिया
वही जीवन
'नदी' बन गया
-0-
3- छलावा
स्लेटी फाहों से
ढक कर
मन का गगन
ज़मीन को सावन का
छलावा ना दो
-0-
4-धूप
ज़रा- ज़रा -सा छनकर
आ जाया करो
घने जंगलों से
इतनी सी धूप बहुत है
ज़मीन का बदन
सुखाने के लिए
-0-
5-समाधान की समस्याएँ
'समाधान' की भी 'समस्याएँ' होतीं हैं
मन भारी होता है
आँखें भर आती हैं
यह सोचकर
कि- कोई तो होगा जो उसकी समस्या का 'समाधान' बने?
ताकि वो भी चिड़िया की के छैनी जैसी
चोंच खोल दाना लेने के लिए
उचक-फुदक करने का
सुख पा सके।
-0-