भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जनवरी / हरेराम बाजपेयी 'आश'
Kavita Kosh से
जनवरी, जनवरी, यह महिना है जनवरी,
बीत गया जो था दिसम्बर, आने वाला फरवरी।
नए वर्ष का पहला महीना,
कडक ठंड में छिपा पसीना
कोट रज़ाई हीटर भाए
ठंडे जल से दिल घबराए
तन पर शॉल, सूट शादी में, साड़ी सोहे लगी जरी॥1॥ जनवरी-जनवरी
मीठी-मीठी धूप सुहाए
हरे छोड़ और बटला खाएँ
केसरिया दूध कभी सिंघाड़े
अच्छे लगते जाड़े जाड़े
मेथी पूड़ी संग भाति है धनिया चटनी हरी-हरी॥2॥ जनवरी
मक्का की रोटी सरसों साग
गाजर हलुआ गराडू माँग
तिल के लाडु या फिर गज़क
चाय में जी भर डालो अदरक।
घर से साथ में रखना कम्बल चादर और दरी॥3॥