भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जपाकुसुम का फूल / लावण्या शाह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झूम झूम झूम तू डा़ली पर झूम, मन मेरे!
बन के, तू जप कुसुम का फूल!

डा़ली की हरियाली से तू खेल खेल खिल जा रे,
ओ मेरे मन झूम तू, बन जपाकुसुम का फूल!

आज फिजा में फैला दे तू, अपनी चितवन का रूप,
बन पराग, उडा़ दे, रंग दे, केसर मिश्रित धूल!

लाल लाल, कोमल पंखुरियाँ, अंजुरी भरी गुलाल
रंग भीना, मन मानस तरसे, जपाकुसुम का फूल!

सांस सांस मृदंग बजेगी झाँझर की झालर झमकेगी
रोली कुमकुम, भर करे आरती, जपाकुसुम का फूल!