भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब तक चिड़िया को / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
जब तक चिड़ियाको
अपना वह,
खेत पुराना
याद आया
काँटों में खोया,
बिना बोया,
खेत विराना था,
चिड़िया का आँसू क्या
काँटे के गड़ने
का था,
या दाने के
न होने से
उसका जी-सा
घबराया?