भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब मैं छोटा बच्चा था / श्याम सखा 'श्याम'
Kavita Kosh से
जब मैं छोटा बच्चा था
सपनो का गुलदस्ता था
आज नुमाइश भर हूं मैं
पहले जाने क्या-क्या था
अब तो यह भी याद नहीं
कोई कितना अपना था
आज खड़े हैं महल जहां
कल जंगल का रस्ता था
नाजुक कन्धो पर लटका
भारी भरकम बस्ता था
वो पगंडड़ी गई कहां
जिस पर आदम चलता था
तुझको पाने की खातिर
उफ़ दर-दर मैं भटका था