भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़ख्म भरने दे / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
ज़ख्म भरने दे
ज़रा ये ज़ख्म भरने दे।
बधनखों ने दे दिये
हैं ज़ख्म जो गहरे
आज अपनी सोच
पर फिर दर्द के पहरे
ज़रा यह दर्द थमने दे!
सुलगते हैं सवाल
भीतर घुटन है भारी
फूटने को ज्वाल
अन्दर युद्ध है जारी
ज़रा ये पाँव जमने दे
रूक गये तो क्या
मगर हारे नहीं हैं हम
इन्कलाबी गीत है
नारे नहीं हैं हम
ज़रा फिर से संभलने दे।