भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी / पंछी जालौनवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तमाम उम्र
साथ रहने का वादा था
सारे दुख-सुख साथ जियेंगे
एक दुसरे से बांटेंगे
यही मैंने सोचा था
यही मेरा इरादा था
मगर अचानक
बिना किसी अनबन के
अपने वादे से मुकर गई है
ज़िन्दगी
हाथ झटक कर चली गई है
चलो अच्छा है
ये सोच के सब्र आ जाता है
कौन किसी के साथ
उम्र भर रहा है
हमें भी कोई बेवफ़ा
मयस्सर रहा है॥