भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ेह्नो-दिल से शख़्स जो बेदार है / दरवेश भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़ेह्नो-दिल से शख़्स जो बेदार है
दरहक़ीक़त वो ही खुदमुख़्तार है

आँख मूँदी आ गये वो सामने
बीच अपने कब कोई दीवार है

रूप-रंग उसका, महक उसकी अदा
दिल की दुनिया इनसे ही सरशार है

ज़ीस्त में कुछ कर गुज़रने के लिए
आश्नाई खुद से भी दरकार है

दर्द, ग़म, हसरत, मसर्रत से भरा
दिल हमारा दिल नहीं बाज़ार है

दर्द की शिद्दत के बढ़ने पर लगा
ये तो कोई लाइलाज आज़ार है

जिसने भी 'दरवेश' हिम्मत हार दी
ज़िन्दगी उसके लिए दुश्वार है