भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जादूगरी / सुन्दरचन्द ठाकुर
Kavita Kosh से
होगा वह ईश्वर
भाग्य का नियंता
हमें जादूगर चाहिए
जादूगर
रहने दो रुमाल को रुमाल
उसे कबूतर मत बनाओ
ताजमहल को ग़ायब न करो
घड़ियों को मत रोको
अब कुछ काम का जादू दिखाओ
एक टूटा खिलौना ही जोड़ दो