भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने कितनी उड़ान बाक़ी है / राजेश रेड्डी
Kavita Kosh से
जाने कितनी उड़ान बाक़ी है
इस परिन्दे में जान बाक़ी है
जितनी बँटनी थी बँट चुकी ये ज़मीं
अब तो बस आसमान बाक़ी है
अब वो दुनिया अजीब लगती है
जिसमें अम्नो-अमान बाक़ी है
इम्तिहाँ से गुज़र के क्या देखा
इक नया इम्तिहान बाक़ी है
सर कलम होंगे कल यहाँ उनके
जिनके मुँह में ज़ुबान बाकी है