भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाल जुलाहा / पीयूष दईया
Kavita Kosh से
जाल जुलाहा
अकेला
जागा
अपने लिए
सारी आँख
जहाँ कोई पक्षी नहीं है
एक पिंजरा आकाश में
सीढ़ी है
गए फूलों से
वहाँ
या बारिश में गिर
एक बच रहा
है
जाल जुलाहा