भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिससे कुछ चौंक पड़ें / फ़िराक़ गोरखपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिससे कुछ चौंक पड़ें सोई हुई तकदीरें.
आज होता है उन आँखों का इशारा भी कहाँ !

मैं ये कहता हूँ कि अफ़लाक से आगे हूँ बहुत.
इश्क़ कहता है अभी दर्दे-दिल उठ्ठा भी कहाँ.

राज़दाँ हाले-मोहब्बत का नहीं मैं, लेकिन.
तुमने पूछा भी कहाँ,मैंने बताया भी कहाँ.

तज़करा उस निगहे-नाज़ का दिल वालों में कहाँ.
दोस्तों,छेड़ दिया तुमने ये किस्सा भी कहाँ.

तेरा अंदाज़े-तगाफुल है खुला राज़,मगर.
इश्क़ की आँखों से उठता है ये पर्दा भी कहाँ.

ज़ब्त की ताब न थी फिरते ही वो आँख 'फिराक़'.
आज पैमाना-ए-दिल हाथ से छूटा भी कहाँ.