भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जूता मेरा उड़ा हवा में / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हुआ अजूबा एक दिन ऐसा
जूता मेरा उड़ा हवा में,
आँधी आई ऐसी झटपट
जूता मेरा उड़ा हवा में।
ऊपर ही ऊपर उड़ता था
उड़ता जाता, उड़ता जाता,
जितनी बातें अचरज वाली
सब सहेजकर बढ़ता जाता।
उड़ते-उड़ते फिर एक दिन वह
जूता लौटा मेरे पास,
उसमें खुशियाँ सारे जग की
बड़े अजूबे खासमखास।
बोला जूता दुनिया घूमा
मुझसे सारी दुनिया जी,
जोकर जैसे हँसता था वह
खुश होती चुनमुनिया जी।