भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जेठ में जब लू चले / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
Kavita Kosh से
जेठ में जब लू चले
लेटता बूढ़ा कुआँ
नीम की छाया तले
देह मिट्टी से ढकी है
पैर धरती में गड़े
आत्मा के स्वच्छ जल में
नीम के पत्ते पड़े
नीम हो जिस देह में
वायरस कैसे पले
नीम को ये पाँच लोटा
जल चढ़ाता रोज ही
और देवी शीतला को
सर नवाता रोज ही
पूजता हो पेड़ जो
धूप से क्यूँकर जले
शीतला खुद झूलती हैं
नीम पर हर गाँव में
क्यों न हों बच्चे सुरक्षित
खेल ठंडी छाँव में
स्वस्थ हों तन-मन जहाँ
वासना कैसे फले