Last modified on 3 मार्च 2010, at 13:03

जैसे आग / नीलेश रघुवंशी

तुम कभी सूरज हो
कभी चांद
कभी धरती
कभी आकाश

बांधना मुश्किल है तुम्हें शब्दों में
पानी में नहीं बंधती जैसे आग।