भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जोड़ें सभी शिराएँ / अवनीश सिंह चौहान
Kavita Kosh से
आवाजें बन
हम धरती की
अम्बर-सा फहराएँ
जीवन दें जल
बनकर मेघा
सागर-सा लहराएँ
टूटे-फूटे
बासन घर के
अपनी व्यथा सुनाएँ
और पड़ोसी
सुन-सुन करके
उन पर नित इठलाएँ
उगा हुआ है
कंटकवन जो
आओ आज जराएँ
आओ हम सब
फूल बनें या
कोयल-सा कुछ गाएँ
भोर किरण का
रूप धरें हम
तम को दूर भगाएँ
बिखरे मोती
चुन-चुन लाएँ
जोड़ें सभी शिराएँ