भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झाँक लो थोड़ा सा / जितेन्द्र निर्मोही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किससे कहे
क्या कहे
सारे ही चुपचाप हैं
ये मंत्री जी की सभा है।
जो तोलेंगे कम,
और बोलेंगे ज़्यादा
इनके प्यादे सारे फर्ज़ी हो गए है,
इधर डामर लगाते हैं
उधर बगीचे बनवाते हैं
सभी एक ही धुन में
चल रहें हैं सब
पर कोने से
कभी कभी
कोई पागल कह ही देता है
ओ मंत्री जी ! इधर भी देख लो
हमारी तरफ़
थोड़ा बहुत।

अनुवाद- किशन ‘प्रणय’