भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झाड़ू-3 / प्रभात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन्हें गाँव छोड़कर जाना पड़ा
वे चले गए घर को छोड़कर खुला

वे चले गए मुझे पड़ा छोड़कर कोने में
या यह कि मुर्गी की तरह कुट-कुट करती
मैं नहीं चल सकती थी उनके पीछे-पीछे

नहीं जा सकती थी तो नहीं जा सकती थी
उनकी झाड़ू उनके साथ
जैसे नहीं जा सकती थी उनके साथ उनकी ज़मीन