भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झुकी नज़रें कहाँ खोईं बताओ तो / हरिराज सिंह 'नूर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झुकी नज़रें कहाँ खोईं बताओ तो।
तुम अपना हाले-दिल हमको सुनाओ तो।

लिपट जायेंगे पैरों से तुम्हारे भी,
हमें हमराज़ तुम अपना बनाओ तो।

सज़ा जो तुम करो तज्वीज़ वो कम है,
हमें आखिर सज़ा कोई सुनाओ तो।

मुसलसल हाथ चूमेंगे तुम्हारे हम,
हमारे वास्ते मँहदी रचाओ तो।

‘कन्हाई’ हम बनेंगे ‘नूर’ हस्ती में,
मगर ‘राधा’ हमें बनकर दिखाओ तो।