भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूठ की तर्जुमानी नहीं चाहिए / शोभना 'श्याम'
Kavita Kosh से
झूठ की तर्जुमानी नहीं चाहिए
आपकी महरबानी नहीं चाहिए
कुछ नयी निस्बतें चाहती ज़िन्दगी
याद वह अब पुरानी नहीं चाहिए
खिड़कियाँ खोल दो ज़हनों दिल की सभी
वहशतों की कहानी नहीं चाहिए
जो बहा दे सभी बस्तियाँ प्यार की
खून में वह रवानी नहीं चाहिए
दिल से महसूस हो है, तो बेहतर यही
दोस्ती आज़मानी नहीं चाहिए
बात ये जान ले हर किसी को यहाँ
पीर अपनी सुनानी नहीं चाहिए
खुद नुमायाँ सभी पर ये हो जायेगी
खुद से नेकी गिनानी नहीं चाहिए
इस जहाँ में वफ़ा सबको मिलती नहीं
जो मिले तो गवांनी नहीं चाहिए
तेरे रुख़सार पर हो ख़ुशी ही ख़ुशी
गम की कोई निशानी नहीं चाहिए
छीन ले ख़्वाब आँखों से आके सभी
सुबह ऐसी सुहानी नहीं चाहिए