भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूठ बोलना पाप है / सुदर्शन रत्नाकर
Kavita Kosh से
माँ बचपन में सिखाया करती थी
झूठ बोलना पाप है
दूसरे बच्चों को टॉफ़ी खाते देख
जब मैं भी ज़िद्द करता तो
माँ मुट्ठियाँ बंद कर पूछती थी
किस मुट्ठी में टॉफ़ी है
मैं इशारा करता था
वह मुट्ठी पीठ पीछे छिपा कर कहती
टॉफ़ी तो कौआ ले गया
और ख़ाली हाथ मेरे सामने फैला देती
वह झूठ में ही मुझे बहला लेती
थोड़ा बड़ा हुआ तो देखा
माँ घर के ख़र्चे से पिता से झूठ कह कर
पैसे बचा लेती थी
फिर आड़े समय में काम में लाती थी
थोड़ा और बड़ा हुआ तो ज़रूरतें और बढ़ गईं
माँ हर दूसरे दिन खाना नहीं खाती थी
कहती थी, ‘भूख नहीं,
वही खाना मुझे खिलाती थी और
स्वयं भूखी सो जाती थी
मुझे आज भी याद है
बचपन में माँ ने सिखाया था
झूठ बोलना पाप है।