भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झूलते प्रसंग / महेश उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोहे की ढाल ढह गई
              बह गई
आँगन की चाँदनी—
रह गए सलाखों के रंग
टूटते सितारों के संग

बावड़ी हुई नदियाँ,
मुँह बाँधे खड़ी रहीं
मौन किताबी दुनिया
प्याजी सम्बन्धों की पँखुरियाँ
सूख गईं—
            झूलते प्रसंग
टूटते सितारों के संग ।