भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टायर / नरेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह...
लुधियाना की टायर कम्पनी में
रबड़ के साथ
ख़ुद को गलाता
रह–रह खाँसता
गृहस्थी की गाड़ी खींचता
घिसता हुआ टायर है

चिमनी का धुआंँ कम होते ही
कम्पनी उसके सामने परोसती है
भूख!
फिर वह...
और तेज़ी से
घिसटता है...घिसता है