भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टिन्नीजी ओ टिन्नीजी (बालगीत) / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टि‍न्‍नीजी ! ओ टि‍न्‍नीजी !
ये लो एक चवन्‍नी जी।
बज्‍जी से प्‍यारा-प्‍यारा
लाना छोटा गुब्‍बारा।
ऊपर उसे उड़ाएँगे,
आसमान पहुँचाएँगे।

टि‍न्‍नीजी ! ओ टि‍न्‍नीजी !
ये लो एक चवन्‍नीजी।
बज्‍जी से ताजी-ताजी
लाना पालक की भाजी।
घर पर उसे पकाएँगे,
साथ बैठकर खाएंगे !

टि‍न्‍नीजी ! ओ टि‍न्‍नीजी !
ये लो एक चवन्‍नीजी।
जल्‍दी से बज्‍जी जाना,
एक डुगडुगी ले आना।
डुग-डुग उसे बजाएँगे,
मि‍लकर गाने गाएँगें