भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टुइयाँ थी एक चतुर बोल गई / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टुइयाँ थी एक चतुर बोल गई

दुर्दिन में छन्द-अर्थ खोल गई


सागर पर एक तड़ित तैर गई

मिनटों में अन्धकार पैर गई


आया था संकट घन मार गया

फूलों की छड़ियों से हार गया