भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डफली फूट गई / रामदेव महाबीर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देश में क्या हो रहा है।
क्यों हो रहा है॥
यह सोचा कौन।
पीटी गई डफली॥
कि गरीबी मिटाओ।
गरीबी बढ़ती गई॥
और डफली फूट गई।
जनता भूखी है नंगी है॥
गन्ना केले की परनासी उजड़ी है।
और चमकती है राजधानी देव॥