भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डम्पिंग ग्राउण्ड / मणि मोहन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी मक्कार आदमी के ड्राइंग-रूम में पसरे
उसके किंग साइज सोफ़े
और टायलेट में लगी
कमोड की तारीफ़ के बाद
ज़ेहन में बची रह गई भाषा से
कविता नहीं बनती

किसी तानाशाह की जी-हुजूरी
और अभिनन्दन के बाद
ज़ेहन में बची रह गई भाषा से भी
बात नहीं बनती

क्योंकि कविता
भाषा का डम्पिंग ग्राउण्ड नहीं होती ।