भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डर-2 / हर्षिता पंचारिया
Kavita Kosh से
जंगल के “पेड़ों” में डर है
लकड़ी की बनी एक अदनी सी “तीली” का,
कि चिंगारी बेशक़ “छोटी” ही सही
पर “अपनों" के तरफ से उठे तो
सर्वस्व “स्वाहा” निश्चित है ।