भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डोर / अरुण कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे पास कुछ भी तो जमा नहीं
कि ब्याज के भरोसे बैठा रहूँ
हाथ पर हाथ धर
मुझे तो हर दिन नाख़ून से
खोदनी है नहर
और खींच कर लानी है पानी की डोर
धुर ओंठ तक

जितना पानी नहीं कण्ठ में
उससे अधिक तो पसीना बहा
दसों नाख़ूनों में धँसी है मट्टी
ख़ून से छलछल उंगलियाँ
दूर चमकती है नदी
एक नदी बहुत दूर जैसे
थर्मामीटर में पारे की डोर ।