भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डोली / महेश चंद्र पुनेठा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस दिन
जब सजाई जा रही थी डोली
दुल्हे की आगवानी के लिए
रंग-बिरंगी पताकाओं से
चनरका की यादों की परतें
खुलने लगी

चूख के फाँकों की मानिंद-
सबसे पुरानी डोली है यह
इलाके भर में
बहुत कुछ बदल गया है तब से
नहीं बदली तो यह डोली ।

न जाने कितने बेटियों की
विदाई में छलक आए
आँसुओं से भीगी है यह डोली ।
न जाने कितने रोगियों की
अस्पताल ले जाते
कराहों से पड़पड़ाई है यह डोली ।
न जाने कितनी प्रसवाओं को
सेंटर ले जाते
अधबिच रस्ते में ही फूटी
नवजातों की
किलकारियों से गूँजी है यह डोली ।

सर्पीली-रपटीली पगडंडियों में
धार चढ़ते
युवा कंधों की खड़न
और चूते पसीने की सुगंध बसी है इसमें
उनके कंधों में पड़े छाले
देखे हैं इसने ।

गाँव के हर छोटे-बड़े के
सुख-दुख में साथ रही है यह डोली
हर किसी के
साथ रोई-हँसी है यह डोली ।

आज भले जल्दी ही
चिकनी-चिकनी सड़कों में
दौड़ने वाली हो लखटकिया नैनो
हमारी इन उबड़-खाबड़
चढ़ती-उतरती पगडंडियों की
नैनो तो है, बस यह डोली ।