भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तकली / कोदूराम दलित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूत कातबो भइया, आव
अपन-अपन तकली ले लाव ।

बिल्कुल कम हे येकर दाम
पर आथय ये अड़बड़ काम ।

छोड़ो आलस, कातो सूत
भगिही बेकारी के भूत ।

घर में रहो कि बाहिर जाव
जिहाँ जाव, तकली ले जाव ।

तकली चलथे खरर-खरर
सूत निकलथे सरर-सरर ।

उज्जर-उज्जर निकलय तार
जइसे रथय दूध के धार ।

भूलो मत बापू के बात
करो कताई तुम दिन-रात ।

धंधा इही करो सब झन
खादी पहिन, बचाओ धन ।