भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तज्ज़िया / शहराम सर्मदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज जिस तनाज़ुर में
काएनात को देखा
हर तरह मुकम्मल थी

पहले इतनी शिद्दत से
कब ख़याल आया था
इस क़दर अकेला हूँ