भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तड़िदर्शन / अज्ञेय
Kavita Kosh से
अरे किसे तुम पकड़ते हो? आकाश में असंख्य तारे हैं
दूर हैं, अज्ञात हैं, इसीलिए वे हमारे हैं।
बा की यहाँ?-क्यों व्यर्थ अकड़ते हो?
अरे, सब एक-से बेचारे हैं!
दिल्ली, सितम्बर, 1952