भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तनिक आँख तो खोल ही लीजिए अब / सूर्यपाल सिंह
Kavita Kosh से
तनिक आँख तो खोल ही लीजिए अब।
रहे चुप बहुत बोल ही लीजिए अब।
उठीं आज चिड़ियाँ बगा़वत करेंगी,
उठो पाँव को तोल ही लीजिए अब।
कहीं भी दया पर न जी तुम सकोगे,
नए पंख कोे खोल ही लीजिए अब।
अलस बैठ देखें सभी आज चिड़ियाँ,
उन्हीं के लिए ओल ही लीजिए अब।
समर तो अभी षेश है यह बहुत ही,
धनुश डोरकस तोल ही लीजिए अब।