भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तन्हा ऐश के ख़्वाब न बुन / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
तन्हा ऐश के ख़्वाब न बुन
कभी हमारी बात भी सुन
थोड़ा ग़म भी उठा प्यारे
फूल चुने हैं ख़ार भी चुन
सुख की नींदें सोने वाले
महरूमी के राग भी सुन