भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तपसी- 2 / राजेन्द्र जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम तपसी क्यों हो
क्या तुमने तपस्या की
मुझसे बोले
हाँ, मैनें तपस्या की
माँ के पेट में
एक नहीं, दो नही पूरे तीन साल
खूब खेलता
उघम मचाता
बाते माँ से करता
पूरे तीन साल!
जब मैं आया था
तीन साल का तपसी
माँ तो चली गयी
और मैं
तपसी हो गया