भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तानाशाह-2 / श्याम किशोर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह निकलता है
अपने स्वागत के लिए तैनात रास्तों पर
’बुलेट-प्रूफ़’ आयातित कार पर सवार
उसके आगे और पीछे
सुरक्षा वाहनों का
एक लम्बा सिलसिला होता है !

सबसे पीछे
थोड़े से फ़ासले पर
चलती है एक ठेलागाड़ी
स्वागत के लिए तैनात रास्तों को
तह कर समेटती हुई ।

अपने बेहद सतर्क खुफ़िया-जाल के बावजूद
उसे पता नहीं होता
अपने विरुद्ध रचे गए
वक़्त के इस षड़यंत्र का,
क्योंकि वह तानाशाह है
अपने वक़्त का !