भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तार-तार बाँधना है ज़िन्दगी / शिवशंकर मिश्र
Kavita Kosh से
तार-तार बाँधना है जिन्दगी
सुरों की आराधना है जिंदगी
अर्पित हो जाना, मिट जाना है
वैरागी साधना है जिन्दगी