भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तालमेल / संतोष कुमार चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
सफेद पड़ा रहा जब तक पन्ना
कभी उलटा पुलटा नहीं गया
किसी जिज्ञासा के लिए
जैसे ही काले अक्षरों ने डेरा जमाया
पन्ने की दुनिया हो गई गुलजार
मिला पन्ने को नया क्षितिज
पाई पन्ने ने खुद की आवाज
फिर उलटा पुलटा उसे
न जाने कितनी अँगुलियों ने
कितनी कितनी बार
याददाश्त के लिए लगाया गया
ठीक उसी के पास निशान
या फिर कभी कभार
किनारे को मोड़ कर ही
स्मृति को रख लिया गया ताजा
यह तालमेल का जादू था
रंगीन बना दिया जिसने
रंगहीन को भी