भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तितली रानी / निशान्त जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुनगुन करती तितली आई,
बच्चों के मन को है भाई।
 
टिंकू-टीना-टुनटुन-टिल्लू,
मिलकर सबने दौड़ लगाई।
 
लाख कोशिशें करने पर भी,
तितली रानी पकड़ न आई।
 
मदमाते-मुसकाते-मधुरिम,
फूलों पर लेती अँगड़ाई।
 
खुशबू की इतनी दीवानी,
मँडराती ही पड़े दिखाई।
 
मैडम! मुझको तितली रानी,
लगती शरमाई-सकुचाई।